'मिथिला के साथ बिहार का होगा विकास' : मोदी 3.0 के पहले बजट पर फिदा हुए BJP MLC सुनील चौधरी, कहा : PM की दूरदर्शिता ने जीत लिया दिल


Union Budget 2024 :तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना पहला आम बजट पेश किया। इस बजट में बिहार के लिए केन्द्र सरकार ने भंडार खोल दिया। बजट में विशेषकर बिहार के लिए कई ऐसी घोषणाएं की गई, जिससे बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले हैं। मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होने पर बिहार के बीजेपी MLC सुनील कुमार चौधरी ने खुशी जाहिर की है और बड़ा बयान दिया है।
बजट पर BJP MLC ने जतायी खुशी
बिहार के लिए 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फंड विभिन्न मदों में दिए जाने की घोषणा के बाद BJP MLC सुनील कुमार चौधरी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है और कहा है कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता की वजह से बिहार को बड़ी सौगात मिली है।
'बिहार में बढ़ेगी बिजली की उपलब्धता'
बीजेपी MLC सुनील कुमार चौधरी ने बजट 2024 की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के लिए केन्द्र सरकार ने खजाना खोल दिया है। पीरपैंती में 2400 मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट का निर्माण 21400 करोड़ की लागत से होगा, जो ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार के लिए एक मिसाल साबित होगा। इस प्रोजेक्ट के स्थापित हो जाने पर बिहार में बिजली की उपलब्धता बढ़ जाएगी। बिजली की मांग को आसानी से पूरा किया जा सकेगा।
'मिथिला के साथ-साथ समूचे बिहार का होगा विकास'
इसके साथ ही बिहार को तीन एक्सप्रेस-वे का भी तोहफा मिला है, जिससे कनेक्टिविटी काफी बेहतर होगी। इंडस्ट्री के साथ-साथ नये निवेश के मौके मिलेंगे क्योंकि तेज कनेक्टिविटी कारोबार का सबसे अहम पहलू होता है। कच्चे माल की सप्लाई से लेकर तैयार माल को बाजार या फिर पोर्ट तक समय से भेजने के लिए कंपनियां तेज कनेक्टिविटी को काफी अहमियत देती हैं। इसके साथ ही बिहार के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
पटना से पूर्णिया जाना अब आसान हो जाएगा। साथ ही बक्सर से भागलपुर की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। यही नहीं बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दक्षिण बिहार के साथ-साथ मिथिला का भी विकास होगा लिहाजा केन्द्र की मोदी सरकार ने शानदार फैसला लिया है।
बीजेपी एमएलसी सुनील कुमार चौधरी ने जोर देते हुए कहा कि रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी भरकम राशि खर्च करना लंबी अवधि में बड़े फायदे का सौदा साबित होगा। इससे कई अन्य प्रोजेक्ट को सीधा लाभ मिलेगा, जो अपनी लागत से कई गुना वसूल सकता है और अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम दे सकता है।
टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
बीजेपी MLC सुनील चौधरी ने इस बात पर भी फोकस किया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर गया के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि कॉरिडोर का निर्माण होने से टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा। वहीं, राजगीर में सप्तऋषि कॉरिडोर के निर्माण होने से विदेशी पर्यटकों की आलक कई गुना बढ़ जाएगी।
बिहार में नये एयरपोर्ट के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। कैपिटल निवेश के लिए भी बिहार को मदद दी जाएगी। बक्सर में दो लेन का पुल बन जाने से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।