संसद की लड़ाई पुलिस तक आयी : 'ठाकुर का कुआं' विवाद में BJP नेताओं ने MP मनोज झा के खिलाफ पटना SSP को दिया आवेदन..
Edited By:
|
Updated :29 Sep, 2023, 01:12 PM(IST)
Reported By:


PATNA:-'ठाकुर का कुआं' कविता पर उठे विवाद के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने सांसद मनोज झा का बचाव किया है और पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं उनके विधायक बेटे चेतन आनंद के बयान पर सवाल उठाया है.इसके बाद इस विवाद के थमने की उम्मीद जताई जा रही है,पर आरजेडी के धुर विरोधी बीजेपी इस मुद्दे को गरमाये रखना चाहती है.यही वजह है कि बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह गुजरात प्रभारी मनीष सिंह
अब इस विवाद को पुलिस तक ले गए हैं.इस संबंध में मनीष कुमार ने पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया है और आरजेडी सांसद मनोज झा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.इस आवेदन में भाजपा नेता मनीष सिंह ने राजद नेता मनोज झा को मनोज खान से संबोधित करते हुए कहा कि उनका संसद बयान कि वे समाज विरोधी हैं.