Bihar : भाजपा नेता नूतन गुप्ता ने झुग्गी-बस्ती की महिलाओं और बच्चों संग खेली होली, लगाया अबीर-गुलाल, बांटी खुशियां


PURNIA : एक तरफ होली पर सभी लोग उत्साह उमंग से एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, वहीं दूसरी तरह एक तबका ऐसा भी है, जो इन खुशियों से दूर रह जाता है. गरीब तबके के लोग ज्यादातर त्योहार उत्साह और उमंग के साथ नहीं मना पाते है. ऐसे में रविवार को भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित झुग्गी-झोपड़ी की महिलाओं और बच्चों के साथ होली खेली.
इस दौरान भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने लड़कियों के साथ-साथ महिलाएं एवं बच्चों के चेहरे पर अबीर गुलाल लगाया. वहीं, महिलाओं ने भी भाजपा नेत्री को अबीर गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया. भाजपा नेत्री ने मिठाई भी खिलाई.
दरअसल, भाजपा नेत्री ने डॉक्टर दिलीप जायसवाल के दूसरी बार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खुशी पर झुग्गी-झोपड़ी में रह रही महिलाओं व बच्चियों के साथ होली खेली. मौके पर भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि पार्टी के पुनः प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल के निर्वाचित होने की खुशी में झुग्गी झोपड़ी में रह रही महिलाओं के साथ होली खेले हैं.
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति त्योहार गरीबी के कारण उत्साह और उमंग से नही मना पाता. त्योहार मनाने की असली खुशी इन्हीं झुग्गी- झोपड़ी की महिलाओं और बच्चियों के बीच है. इन महिलाओं के साथ होली खेल कर अच्छा लगा और दिल को तसल्ली मिली है. हर साल इन महिलाओं के साथ होली खेलूंगी. वहीं, मौजूद महिलाओं ने भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता की तारीफ के साथ काफी सराहा है.