बीजेपी का पोस्टर वार : बख्तियार खिलजी-औरंगजेब से की सरकार की तुलना, कहा - बनी सरकार तो बख्तियारपुर का रख देंगे ये नाम
PATNA :बिहार में शैक्षणिक कैलेंडर 2024 के जारी होने के बाद से ही सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। अब इस मामले पर बीजेपी ने पोस्टर के जरिए प्रहार किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना मुगल शासक औरंगजेब और बख्तियार खिलजी से की है।
बीजेपी की पोस्टरबाजी
बीजेपी की तरफ से प्रदेश दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुस्लिम टोपी में दिखाया गया है। इसके साथ ही शैक्षणिक कैलेंडर विवाद पर कई तरह की बातें लिखी गयी हैं।
बख्तियार खिलजी-औरंगजेब से सरकार की तुलना
बीजेपी द्वारा लगाए गये इस पोस्टर में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार की तुलना बख्तियार खिलजी और औरंगजेब से की गई है। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि बीजेपी की सरकार बनने के घंटेभर बाद ही बख्तियारपुर का नाम बदल दिया जाएगा।
बख्तियारपुर का बदल दिया जाएगा नाम
बीजेपी का कहना है कि इस शहर का नाम बख्तियारपुर से बदलकर सुभाष चंद्र बोस के सहयोगी शीलभद्र याजी के नाम पर कर दिया जाएगा। साथ ही पूरे प्रदेश में गौहत्या पर पाबंदी लगा दी जाएगी।