बाइक चोर गिरोह का खुलासा : पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 4 युवकों को किया अरेस्ट, चोरी का 6 बाइक,नगत 12 हजार एवं अन्य सामान बरामद

Edited By:  |
Reported By:
bike chor giroh ka khulasa bike chor giroh ka khulasa

देवघर : बड़ी खबर सारठ से जहां पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने चोरी की 6 बाइक , नगद 12 हजार रुपये समेत अन्य सामनों के साथ गिरोह के सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


मामले में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र नरायन बंका ने सारठ थाना प्रभारी के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि 19 मार्च को गुप्त सूचना पर सारठ थाना अंतर्गत बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार अपराधी, चोरी के 6 मोटरसाइकिल को बेचने से मिला नगद बारह हजार रुपए एवं विभिन्न कम्पनियों के चाभी का गुच्छा,मोटरसाइकिल का तोड़ा हुआ लॉक तथा उनके निशानदेही पर 6 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. गिरोह के एक सदस्य का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. इस गिरोह के उद्भेदन होने से क्षेत्र में चोरी की गतिविधि पर विराम लगेगा.