बिजली संकट : सांसद संजय सेठ ने कहा, बिजली समस्या देख व्यापारी भाग रहे इस राज्य से

Edited By:  |
Reported By:
bijli sankat bijli sankat

रांची : झारखंड में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर रांची के बीजेपी सांसद संजय सेठ ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कहा झारखंड में यूपी मॉडल लागू हो, तभी राज्य के जनता का विकास होगा. वहीं सांसद संजय सेठ ने कहा कि हमारा राज्य 150 साल पीछे आ गया. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे में मात्र पांच से छः घंटे ही बिजली मिल रही है. इस दौरान लैंप,ढिबरी, मोमबत्ती और मिट्टी के घड़े को सामने रख कर सरकार पर निशाना साधा.


संजय सेठ ने कहा कि बिजली की समस्या देख व्यापारी इस राज्य से भाग रहे हैं. हमारे सरकार में बिजली समस्या नहीं थी. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के किसान,उद्योगपति,छात्र,आम लोग भी परेशान हैं. बिजली के चलते शहरों में पानी की भी हाहाकार है. आप से सत्ता नहीं संभल रही है तो सत्ता चित्त दे. संजय सेठ बिजली और पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को घड़ा,ढिबरी उपहार में देंगे. विपक्ष इन समस्यों को लेकर सड़क पर उतरेगी. गरीबों के लिए कुछ भी नहीं लेकिन अपने और अपने मंत्रियों के लिए करोड़ों की लागत से बंगला बनवाया जा रहा है. मुख्यंत्री को इन सालों का लेखा जोखा देना होगा.


Copy