बिजली के लिए मचा त्राहिमाम : बोकारो में लोगों ने सड़क पर उतर किया विरोध

Edited By:  |
Reported By:
bijlee ke liye macha trahimam bijlee ke liye macha trahimam

बोकारो : बोकारो में लगातार पड़ रही गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से लोग काफी परेशान हैं. लोगों ने अपने हक और अधिकार के लिए चिलचिलाती धूप में बाहर आकर अपना विरोध जताया है.


बोकारो के बारी कोऑपरेटिव में बिजली विभाग ने सब स्टेशन का निर्माण किया. इस सब स्टेशन के निर्माण के दौरान बारी कोऑपरेटिव ने एक एग्रीमेंट के तहत बिजली विभाग को जमीन उपलब्ध कराई. यह एग्रीमेंट था कि बारी कॉपरेटिव के लिए बिजली विभाग अलग से एक फीडर देगी. जिसमें 24 घंटे बिजली की व्यवस्था होगी. लेकिन वर्तमान समय में बारी कोऑपरेटिव में 1 घंटे भी बिजली नहीं रह रही है.


आज इसी को लेकर बारी कोऑपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने बिजली नहीं रहने का विरोध शुरू किया है. बोकारो के बारी कोऑपरेटिव में बिजली विभाग ने सब स्टेशन का निर्माण किया है. इस सब स्टेशन के निर्माण के दौरान बारी कोऑपरेटिव ने बिजली विभाग को जमीन उपलब्ध कराई है.

इस विरोध को देखते हुए सोसाइटी ने बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण को भी बुलाया और उनसे शिकायत की. इस दौरान लोगों ने कहा कि आज इस लड़ाई का आगाज हुआ है. अगर आगे बिजली विभाग एग्रीमेंट पर अमल नहीं करता है तो हमलोग राज्य के मुख्यमंत्री से भी इसकी शिकायत करेंगे. अभी हमने इसी शर्त पर अपनी जमीन बिजली विभाग को सब स्टेशन बनाने के लिए उपलब्ध कराई थी.

मामले में बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि राज्य सरकार से उम्मीद करना बेमानी है. क्योंकि पूरे बोकारो में बिजली की समस्या गंभीर है. उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता से इसको लेकर बात की गई है. उन्हें10एमवीए का ट्रांसफार्मर जो यहां लगा है उसे चार्ज कर लोड शेडिंग की समस्या को दूर करने के लिए कहा है.