बिहटा में 1 करोड़ का सोना लूट : ज्‍वेलर्स शॉप को अपराधियों ने बनाया निशाना, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

Edited By:  |
Reported By:
bihata me 1 crore ka sona loot bihata me 1 crore ka sona loot

पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन बड़े बड़े वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे है। ताजा मामला सामने आया है पटना से जहां अपराधियों ने ज्‍वेलर्स शॉप को निशाना बना कर 1 करोड़ का सोना लूट कर चंपत हो गए। वहीँ घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर बवाल काटा है।

मामला पटना के बिहटा थाना के कन्हौली बाजार का है जहां आभूषण व्‍यवसायी जितेंद्र गुप्‍ता से हथियारबंद अपराधियों ने करीब दो किलो सोना और दो लाख रुपये नकदी लूटने लगे। जब व्यवसाई जितेंद्र गुप्‍ता ने इसका विरोध किया तो उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी। इतने में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन अपराधियों के हाथों में पिस्‍टल देख किसी की आगे बढ़ने की हिम्‍मत नहीं हुई। इस बीच मौके का फायदा उठा कर अपराधी आराम से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया है।

वहीँ घटना के बाद व्‍यवसायी समेत आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो गए। पुलिस की विफलता का आरोप लगाते हुए उनलोगों ने दुकान के सामने ही बिहटा-नेउरा मुख्‍य मार्ग को जाम कर दिया है। टायर जलाकर वे हंगामा कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही बिहटा और नेउरा पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी की लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आए हैं।

बता दें कि पटना का बिहटा इन दिनों अपराधियों के लिये सॉफ्ट जोन बनता जा रहा है। आए दिन अपराधी लूटपाट, हत्या, चोरी, गोलीबारी आदि घटना का अंजाम देकर स्थानीय प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। पुलिस अभी सिकंदरपुर,अमनाबाद,दरियापुर, भगवतीपुर, अमहरा आदि की घटना को सुलझाने में जुटी है इसी बीच बिहटा की बड़ी घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।