Bihar Weather alert : बिहार के इन 7 जिलों में भी होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, हो जाएं सावधान

Edited By:  |
Bihar Weather alert for in 7 district Bihar Weather alert for in 7 district

Bihar Weather alert : बिहार में लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार की तरह रविवार को भी झमाझम बारिश हो रही है। बारिश को लेकर एकबार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट (Bihar Weather Alert) जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो बिहार के तीन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग (Bihar Weather Alert) के मुताबिक बिहार के अररिया, सुपौल और किशनगंज में मूसलाधार बारिश हो सकती है लिहाजा इस जिले के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इन तीनों जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और मधुबनी जिलों की एक या जो जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। इन चार जिलों के लिए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का येलो अलर्ट दिया है।

इन जगहों पर भी होगी बारिश

उधर, राजधानी पटना में काले बादलों ने डेरा जमा रखा है। यहां भी तेजी बारिश होने का पूर्वानुमान है। आज भी यहां भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान की माने तो पश्चिमी चंपारण - पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल जिलों को आज तेज बारिश से हल्की राहत मिल सकती है। हालांकि, इन जिलों की कुछ जगहों पर भी बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग की सख्त हिदायत

मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम (Bihar Weather Alert) को देखते हुए लोगों को चेताया है और कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें। मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों को चेताया है और कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें।