मुलाकात : बिहार सचिवालय सेवा संघ ने CM नीतीश को संवाद पत्रिका भेट की..

Edited By:  |
Bihar Secretariat Service Association met CM Nitish and presented Samvad Patrika. Bihar Secretariat Service Association met CM Nitish and presented Samvad Patrika.

patna:-बिहार सचिवालय सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1-अणे मार्ग में मुलाकात की है और उन्हें सचिवालय "संवाद पत्रिका" भेट की.इस प्रत्रिका के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही अधिकारी और प्रतिनिधमंडिल ने एक साथ फोटो क्लिक करवाये.

इस दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार दीपक कुमार,प्रधान सचिव एस.सिद्धार्थ,मुख्यमंत्री अनुपम कुमार,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह,पत्रिका के संरक्षक प्रशांत कुमार,आदर्श वैभव शशिकांत सुमन,अवधेश कुमार दास एवं राजीव रंजन मौजूद रहे.