योग्य नहीं फिर भी प्रमोशन .... : सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना, बड़ी गलती के लिए जिम्मेवार कौन ?


पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को पहले प्रोन्नति दी गई, फिर उसे वापस ले लिया गया। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से यह अधिसूचना जारी की गई है। सरकार के आदेश में कहा गया है कि 17 अक्टूबर 2023 को इन तीनों अधिकारियों को उच्चतर पद का प्रभार दिया गया था. लेकिन इसके लिए ये लोग योग्य नहीं थे. जिस कारण उच्चतर पद का प्रभार वापस लिया जाता है। वहीं अब सवाल यह उठता है कि इस बड़ी गलती के लिए जिम्मेवार कौन ?
जानकारी मिल रही है कि जिन अधिकारियों को पहले प्रोन्नत किया गया और फिर उसे वापस लिया गया उसमें कंचन कपूर संयुक्त सचिव हैं। शिवकुमार पंडित और वीरेंद्र कुमार मूल कोटि के बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हैं। सरकार के आदेश में कहा गया है कि 17 अक्टूबर 2023 को इन तीनों अधिकारियों को उच्चतर पद का प्रभार दिया गया था लेकिन इसके लिए ये लोग योग्य नहीं थे। जिस कारण उच्चतर पद का प्रभार वापस लिया।