बिहार पथ निर्माण विभाग के : Executive Enginner की फेरहिस्त में शामिल एक और उपलब्धि, देखिये यहां
पटना : आपदा रोधी एवं पर्यावरण के अनुकूल समाज निर्माण को कृतसंकल्पित तथा विज्ञान एवं तकनीक के विभिन्न पहलुओं को समाज के अन्तिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने को कटिबद्ध बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पूर्व सलाहकार, बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के पूर्व महासचिव एवं इण्डियन इन्जीनियर्स फेडरेशन (पूर्वी) के वर्तमान उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौधरी वर्तमान मे पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के रूप मे राज्य को अपनी सेवा दे रहे है।
डॉ. सुनील कुमार चौधरी को कौस्ट इफेक्टिव एवं पर्यावरण के अनुकूल तकनीक के जरिए सडक,पुल एवं भवन निर्माण के क्षेत्र मे 20 साल से अधिक कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। डॉ. चौधरी स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट के तौर पर कनाडा,मलेशिया सहित छः देशो मे काम कर चुके है।डा चौधरी इन्डियन रोड कान्ग्रेस के जीटू,जीथ्री एवं जीफाइव कमिटी के है। डॉ. चौधरी इन्डियन रोड कान्ग्रेस के तीन-तीन कमिटी के सदस्य बनने वाले बिहार के पहले अभियंता, इण्डियन इन्जीनियर्स फेडरेशन के पहले उपाध्यक्ष एवं बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के पहले महासचिव है।
जीफाइव कमिटी आपदा प्रबंधन एवं ट्रान्सपोर्ट इन्फ्रास्टक्चर को डिजास्टर रेजिलिएन्ट बनाने के विभिन्न आयामो पर काम करती है। डॉ. चौधरी जीटू कमिटी के भी सदस्य है जो सडक, पुल , आपदा, पर्यावरण से जुड़े ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के विभिन्न आयामो पर काम करती है।ग्यातव्य हो कि डॉ. चौधरी इन्डियन रोड कान्ग्रेस के जीथ्री कमिटी के भी सदस्य है जो सड़क निर्माण मे कार्बन फुट प्रिन्ट विषय पर काम करती है।
डॉ. चौधरी अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी एवं सामाजिक संगठनों से जुड़कर भूकंप एवं उससे निपटने के लिए डिजास्टर रेजिलिएन्ट एवं कौस्ट इफेक्टिव टेक्नोलॉजी को समाज के अन्तिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने का काम करते रहे हैं । डॉ.चौधरी को 30 अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है एवं 212 शोध पत्र विभिन्न प्रतिष्ठित जर्नल एवं कान्फ्रेस में प्रकाशित हो चुका है।