BIHAR NEWS : सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को आयेंगे रजौली, नवादा डीएम और एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

Edited By:  |
bihar news bihar news

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले के रजौली आयेंगे. अनुमंडल में पर्यटक विकास एवं अन्य विकास योजनाओं से संबंधित कार्य परियोजनाओं का जायजा लेने के लिए सीएम रजौली आ रहे हैं. उनके संभावित आगमन को लेकर रजौली के हरदिया के खेल के मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है.

नवादा जिला पदाधिकारी ने सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ रजौली में संभावित ठिकानों का जायजा लिया. लगातार पर्यटक व फुलवरिया जलाशय में फ्लोटिंग सोलर प्लांट के कार्यों का भी जायजा ले रहे हैं और रजौली अनुमंडल क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर सभी तैयारियां जोरों से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम का निरीक्षण कर सकते हैं. इसी को लेकर नवादा जिला पदाधिकारी ने सभी तैयारियां शुरू कर रहे हैं . निर्माण मछली पालन परियोजना तथा डैम का प्रस्तावित फ्लोटिंग सोलर प्लांट की प्रगति का जायजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे. फुलवरिया को रजौली क्षेत्र में विकसित किया जा रहे प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में यह संभावित ठिकानों पर नवादा जिला पदाधिकारी सभी पदाधिकारी के साथ निरीक्षण कर रहे हैं और तैयारी किया जा रहा है. बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा बटालियन की कंपनी के निर्माण स्थल के लिए प्रस्तावित स्थल का भी जायजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ले सकते हैं. इसी को लेकर नवादा जिला पदाधिकारी ने लगातार रजौली के हरदिया में सभी क्षेत्रों का मॉनेटिंग कर रहे हैं और तैयारी जोड़ों से कर रहे हैं.

नवादासे दिनेश कुमार की रिपोर्ट --