Bihar News : सीएम नीतीश ने पटना में 1159 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :05 Sep, 2025, 03:02 PM(IST)
                                                        पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजधानी पटना को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने इसके तहत 1159 करोड़ 84 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में विभिन्न योजनाओं का आधारशिला और उद्घाटन किया. इसके तहत लक्ष्मण झूला के तर्ज पर बने पुल का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी समेत कई गणमान्यलोग उपस्थितरहे.
पटना से राजीव मोहन की रिपोर्ट--
                                




