BIHAR NEWS : प्राचीन महावीर मंदिर कुराईच में धूमधाम से श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन

Edited By:  |
bihar news bihar news

ROHTAS : प्राचीन महावीर मंदिर कुराईच में आज श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन बड़े श्रद्धा और धूमधाम से किया गया, इस अवसर पर भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, मंदिर परिसर में उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों से आए पुजारियों ने विशेष मंत्रोच्चारण और आरती की जिससे पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा से भर गया। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद का आनंद लिया। भंडारे में पूड़ी, सब्जी, हलवा और अन्य पारंपरिक व्यंजन परोसे गए।

  • दिनभर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और रामचरितमानस के पाठ का आयोजन होता रहा, जिससे भक्तिमय वातावरण बना रहा। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, महिला, पुरुष और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। मंदिर के मुख्य पुजारी अमित तिवारी ने बताया कि इस वर्ष भी श्री राम जन्मोत्सव को बड़े श्रद्धा भाव से मनाया गया, उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने में सहायक है। प्राचीन महावीर मंदिर कुराईच में श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ, इस आयोजन ने न केवल धार्मिक श्रद्धा को बढ़ावा दिया बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग का भी सशक्त संदेश दिया।