BIHAR NEWS : निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रबंधन हेतु पटना नगर निगम की सख्त पहल
पटना : शहर में पटना नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्माण एवं विध्वंस (Construction & Demolition – C&D)अपशिष्ट (मलबा) के समुचित एवं वैज्ञानिक प्रबंधन पर विशेष बल दिया जा रहा है.यह सर्वविदित है कि पटना में वायु प्रदूषण के प्रमुख कारणों में निर्माण एवं विध्वंस कार्यों से उत्पन्न मलबा एक महत्वपूर्ण कारक है,जिससे शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता भी प्रभावित होती है.
इस क्रम में पटना नगर निगम द्वारा सभी नागरिकों,बिल्डरों एवं निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से उत्पन्न निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को खुले में अथवा सड़कों पर न फेंकें,बल्कि अपने नजदीकीC&Dसेकेंडरी प्वाइंट पर ही जमा करें.साथ ही,सभी निर्माणाधीन भवनों एवं वाणिज्यिक (कॉमर्शियल) इमारतों में धूल-प्रदूषण की रोकथाम हेतु ग्रीन मेश लगाना अनिवार्य किया गया है. निर्धारित मानकों का पालन न करने अथवा अवैध रूप से मलबा फेंकने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति पर ₹1500/- तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा नागरिकों को मलबा उठाव की सुविधा भी प्रदान की जा रही है,जिसके अंतर्गत निर्धारित शुल्क ₹600 प्रति फेरा का भुगतान कर मलबा उठवाया जा सकता है. मलबा उठवाने हेतु नागरिक एल टोल-फ्री नंबर 155304 पर संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नगर निगम के व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 9264447449 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
पटना नगर निगम के अंतर्गतC&Dसेकेंडरी प्वाइंट के पते इस प्रकार हैं:
1. बांकीपुर अंचल
महाराणा प्रताप मैरिज हॉल के पास,आर्य कुमार रोड,पिन–800004
2. अजीमाबाद अंचल
बिग अस्पताल के सामने,पहाड़ी पर,पटना,पिन–800007
3. पटना सिटी अंचल
पटना घाट के पास,मालसलामी थाना,पटना,पिन–800008
4. पाटलिपुत्र अंचल
पाटलिपुत्र कॉलोनी,पानी टंकी के पास,पिन–800013
5. कंकड़बाग अंचल
एनआरएल पेट्रोल पंप के पास,ट्रांसपोर्ट नगर,पिन–800026
6. नूतन राजधानी अंचल
खगौल रोड,गर्दनीबाग,पटना,पिन–800001
पटना नगर निगम सभी नागरिकों,बिल्डरों एवं निर्माण एजेंसियों से अपील करता है कि वे निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के वैज्ञानिक निस्तारण में सक्रिय सहयोग करें,ताकि पटना शहर को स्वच्छ,सुंदर एवं प्रदूषण-मुक्त बनाया जा सके.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--





