Bihar News : साहब मुझे ‘मृतकों की सूची से निकालिए’, गोपालगंज में SIR की जमीनी हकीकत, जानकर हो जाएंगे हैरान
गोपालगंज : सोचिए आप बिल्कुल जिंदा हैं, लेकिन सरकार आपको ‘मृत’ घोषित कर दे और वो भी आपकी वोटर लिस्ट में! ऐसा ही हैरान करने वाला मामला बिहार के गोपालगंज से सामने आया है. जहां कई जिंदा लोग मृतकों की सूची में डाल दिए गए हैं. अब ऐसे लोग फरियाद कर रहे हैं कि ‘साहब, हमें मृतकों की सूची से निकालिए हम अभी जिंदा हैं.’
गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी SIR के बाद गोपालगंज जिले में यह चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है. 55 वर्षीय मदन प्रसाद, जो हीरा पाकड़ गांव के रहने वाले हैं. पिछले कई दिनों से अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोटर लिस्ट देख रहे हैं. लेकिन हर बार उन्हें मायूसी ही हाथ लगती है. क्योंकि इस बार उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. बल्कि मृतकों की सूची में शामिल कर दिया गया है.
मदन प्रसाद ने कहा कि“मैं जिंदा हूँ,हर चुनाव में वोट करता रहा हूँ. लेकिन इस बार मुझे मृत दिखा दिया गया है. अब मैं कैसे वोट डालूँ?”मदन प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपना वोटर आईडी,आधार कार्ड तक दिखाया. बीएलओ और संबंधित अधिकारियों से भी गुहार लगाई. लेकिन अब तक उनका नाम मृतकों की सूची से बाहर नहीं निकाला गया है.
आपको बता दें कि आने वाले महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस तरह की गड़बड़ी विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा थमाती दिख रही है. विपक्ष ने SIR यानी विशेषडी पुनरीक्षण अभियान की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि जिंदा लोग अपनी पहचान साबित करने के लिए भटक रहे हैं और कह रहे हैं- “साहब, हमें मृतकों की सूची से निकालिए.”
वहीं इस संबंध में सदर एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि किसी कारणवश मदन प्रसाद का नाम मृतक सूची में चला गया था,जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली उनका फार्म 6 भरकर बीएलओ के द्वारा सत्यापित कर दिया गया है. अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में उनका नाम जुट जाएगा.
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट---