BIHAR NEWS : मगही सुपर स्टार आशीष यादव की पहली फिल्म ‘गर्मी’ का भव्य ट्रेलर लॉन्च, छठ के बाद बिहार भर में होगी रिलीज़

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना:मगही सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है. मगही सुपर स्टार आशीष यादव की पहली फिल्म‘गर्मी’ का ट्रेलर शुक्रवार को पटना के पी एंड एम मॉल स्थित सिनेपोलिस में भव्य तरीके से लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम में सिनेमा प्रेमियों, मीडिया प्रतिनिधियों और फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों की उपस्थिति ने इसे यादगार बना दिया. यह फिल्म पूरी तरह मगही भाषा में बनी है, जो स्थानीय संस्कृति और बोली को बड़े पर्दे पर नई पहचान देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.

कार्यक्रम के दौरान फिल्म के मुख्य अभिनेता आशीष यादव, निर्देशक अभिषेक सम्राट, निर्माता दीपक कुमार, कार्यकारी निर्माता सुभाष कामत, अभिनेता संजय सिंह और अभिनेत्री दिव्या शर्मा सहित पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. फिल्म का निर्माण बद्रीनाथ एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. टीम ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ, दिल्ली, मसूरी और बिहार के खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है, जिससे फिल्म को एक भव्य और वास्तविक लुक मिला है.

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेता आशीष यादव ने कहा कि“यह मेरी पहली फिल्म है और इसके जरिए मैंने बहुत कुछ सीखा है. मेहनत ही सफलता की असली चाबी है, और दर्शकों का प्यार ही कलाकार की सबसे बड़ी ताकत होती है. हम सभी ने दिल से मेहनत की है ताकि मगही सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें.” उन्होंने आगे कहा कि“मगही सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी पहचान है, और इसे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना मेरा सपना है.”

निर्देशक अभिषेक सम्राट ने बताया कि फिल्म‘गर्मी’ एक एक्शन-ड्रामा और इमोशनल कहानी पर आधारित है, जिसमें युवाओं की संघर्ष यात्रा, परिवार के प्रति जिम्मेदारी और सपनों को पाने की जद्दोजहद को दिखाया गया है.

निर्माता दीपक कुमार ने कहा कि यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी बल्कि दर्शकों को प्रेरित भी करेगी. उन्होंने बताया कि फिल्म छठ पूजा के बाद पूरे बिहार में एक साथ रिलीज़ की जाएगी.

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित दर्शकों ने ट्रेलर को खूब सराहा और मगही फिल्म उद्योग के प्रति उत्साह जताया. ट्रेलर लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर भी फिल्म ‘गर्मी’ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. यह फिल्म न केवल मगही सिनेमा के लिए, बल्कि पूरे बिहार के क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के लिए एक नई शुरुआत साबित हो सकती है.