BIHAR ELECTION 2025 : पहले चरण में भाकपा ने 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार - राजापाकर, रोसड़ा और बिहार शरीफ से दाखिल हुए नामांकन
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शुक्रवार को अपने तीन और उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कराया.
राजापाकर (सुरक्षित) सीट से मोहित पासवान,रोसड़ा (सुरक्षित) से लक्ष्मण पासवान,और बिहार शरीफ विधानसभा सीट से शिव प्रकाश यादव उर्फ सरदार जी ने नामांकन दाखिल किया.
नामांकन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही.
राजापाकर में भाकपा के राज्य नेतृत्व की ओर से अमृत गिरी,
रोसड़ा में राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सौरभ और एआईएसएफ राज्य अध्यक्ष सुधीर कुमार,
जबकि बिहार शरीफ में राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार पांडेय और एआईवाईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन कुमार सिन्हा उपस्थित रहे.
भाकपा के कार्यालय सचिव इंदु भूषण वर्मा ने बताया कि पार्टी ने पहले चरण में कुल छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. इनमें शामिल हैं
1. तेघरा—रामरतन सिंह
2. बछवाड़ा— अवधेश कुमार राय
3. बखरी— सूर्यकांत पासवान
4. राजापाकर (सुरक्षित)— मोहित पासवान
5. रोसड़ा (सुरक्षित)— लक्ष्मण पासवान
6. बिहार शरीफ— शिव प्रकाश यादव (सरदार जी)
इंदु भूषण वर्मा ने कहा कि भाकपा जनता के मुद्दों, सामाजिक न्याय और रोजगार की लड़ाई को मजबूती से चुनावमेंउठाएगी.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट---