BIHAR NEWS : नये साल पर पूर्णिया के मां पुरण देवी मंदिर में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने पूजा कर मां से मांगा आशीर्वाद

Edited By:  |
bihar news bihar news

पूर्णिया : नव वर्ष पर पूर्णिया में बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पूजा अर्चना की. बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुवार को सुबह से ही शहर के मां पुरण देवी मंदिर, सिटी काली मंदिर, माता मंदिर समेत कई मंदिरों में पूजा कर देवी देवताओं का आशीर्वाद लेकर नव वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं.

पूर्णिया के ऐतिहासिक मां पुरण देवी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ लगी रही. कडाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चन के लिए आये. श्रद्धालुओं का कहना है कि वे लोग माता का आशीर्वाद लेकर नए साल में सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

वहीं मंदिर के पुजारी परमानंद मिश्र ने कहा कि मां पुरण देवी सिद्धपीठ आपरूपी माता हैं. यहां दसों महाविद्याओं का वास है. 500 वर्ष पहले बगल के तालाब से मां की प्रतिमा मिली थी. उसी समय इन्हें बाबा हठीनाथ द्वारा स्थापित किया गया था. इनके नाम पर पूर्णिया का नाम भी पड़ा है. दुर_दुर से श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं और उनकी मनोकामना भी पूरी होती है.