Bihar News : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर डॉ. बी. राजेन्दर ने संभाला कार्यभार
Edited By:
|
Updated :01 Sep, 2025, 05:08 PM(IST)
पटना: शिक्षा विभाग,बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव के पद पर डॉ. बी. राजेन्दर ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया.
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव,सचिव–सह–निदेशक,माध्यमिक दिनेश कुमार, BEPCराज्य परियोजना निदेशक मयंक वड़वड़े,शिक्षा परामर्शी बैद्यनाथ यादव एवं पंकज कुमार,निदेशक प्राथमिक शिक्षा साहिला,निदेशक मध्याह्न भोजन योजना विनायक मिश्र,निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. (डॉ.) नवीन अग्रवाल एवं प्रबंध निदेशक इनायत खान सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्द्र ने सभी अधिकारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी प्राप्त की और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर आवश्यकनिर्देशभीदिए.
पटना से प्रीतम कुमार की रिपोर्ट--