पटना में गोलीबारी से अफरातफरी : अपराधियों ने मचाया कोहराम, बाइक सवार युवकों पर फायरिंग, एक शख्स को लगी गोली

Edited By:  |
Criminals created ruckus, fired on bike riding youth, one person got shot Criminals created ruckus, fired on bike riding youth, one person got shot

पटना-पटना फुलवारी शरीफ जानीपुर थाना के पसही में शनिवार की देर शाम एक भयावह घटना घटी, जब मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर अचानक गोली चली। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग सड़कों पर उतरकर विरोध करने लगे। बोधगांवा पसही और फरीदपुर के लोगों ने शिवाला-नौबतपुर मार्ग को जाम कर दिया और आगजनी भी की। लोग आरोप लगा रहे थे कि यह गोलीबारी नशे के कारोबार को लेकर चल रहे विवाद के चलते हुई है और पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।


स्थानीय लोगों ने बताया कि बोधगांवा के सन्नी कुमार अपने दोस्त प्रमोद के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पसही बाजार के पास अचानक अज्ञात अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली प्रमोद को लगी, जबकि सन्नी किसी प्रकार बच कर बोधगांवा पहुँचा और वहां से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि गोलीबारी करने वाले एक व्यक्ति के इशारे पर की गई और इसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से अपील की कि न केवल गोलीबारी करने वाले बल्कि नशे के कारोबार में शामिल सभी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

पटनासेअभय राज की रिपोर्ट