Bihar Crime : पुलिस और कुख्यात धर्मेंद्र यादव के बीच हुई मुठभेड़, अपराधी गंभीर रूप से घायल


बिहार:- सीवान से बड़ी खबर जहां सीवान में कुख्यात धर्मेंद्र यादव का हुआ है एनकाउंटर। पुलिस के द्वारा इस एनकाउंटर में धर्मेंद्र यादव के पैर में एक गोली मारी गई है जिसमें धर्मेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुरी कार्रवाई सीवान एसाआईटी और भगवानपुर थाना पुलिस के द्वारा की गई है।
बताया जा रहा है कि कुख्यात धर्मेंद्र यादव को पुलिस पकड़ने गई थी और इस दौरान धर्मेंद्र यादव पुलिस पर गोली चलाने लगा। जिसके बाद जवाब में पुलिस के द्वारा धर्मेंद्र यादव के पैर में गोली मारी गई, जिससे धर्मेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
इतना ही नहीं धर्मेंद्र यादव के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है। बता दे कि यह घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव के पास की गई है। गौरतलब है कि पूरे बिहार में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत यह कार्रवाई लगातार की जा रही है और अपराधियों के ऊपर एनकाउंटर कर उनके पैर में गोली मारी जा रही है।