BIHAR NEWS : किसानों की शिकायत पर दियारा पहुंचे विधायक और प्रशासनिक अधिकारी, जल्द समाधान का दिया आश्वासन


KATIHAR : बरारी में किसानों और जमीन मालिकों की शिकायत पर विधायक विजय सिंह, कोढ़ा सदर के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार, बरारी सीओ मनीष कुमार और थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया और किसानों एंव जमीन मालिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। विधायक विजय सिंह ने मौके पर मौजूद किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में सोलर लाइट और चापाकल लगाए जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है, जमीन उसी की रहेगी जिसकी मालिकाना हक है। लूट या दबंगई की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।
विधायक ने कैंप प्रभारी को निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो वह फिर से दियारा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस मौके पर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने किसानों से संवाद करते हुए उन्हें अपना मोबाइल नंबर साझा किया और कहा कि अगर किसी भी प्रकार की दबंगई, विवाद या अवैध गतिविधि हो तुरंत सूचना दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी और किसान निर्भय होकर खेती करें।
सीओ मनीष कुमार ने सभी जमीन मालिकों के दस्तावेजों का अवलोकन किया और आश्वासन दिया कि जमीन मापी के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने भी किसानों से भय मुक्त होकर खेती करने की अपील की और कहा कि उपद्रवियों की सूचना तुरंत बरारी पुलिस को दें। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव चंद्रमोहन सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, एसआई विजय कुमार, एसआई यमुना प्रसाद, संजय चौधरी, जय प्रकाश सिंह समेत दर्जनों किसान और जमीन मालिक मौजूद थे। गौरतलब है कि हाल ही में दियारा क्षेत्र के कुछ जमीन मालिकों ने अपनी जमीन लीज पर नहीं दिए जाने की शिकायत प्रशासन और विधायक से की थी, जिसके बाद यह दौरा किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की जबरदस्ती या अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।