BIHAR NEWS : पूर्णिया में जीविका द्वारा युवाओं के लिए रोजगार कैंप का आयोजन, बेरोजगारों को कैंप के माध्यम से मिलेगा जॉब

Edited By:  |
bihar news bihar news

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में कई बड़ी कंपनियों ने शिरकत किया. वहीं बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण हेतु भी कैंप लगाए गए. इसमें स्वरोजगार के प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया.

इस मौके पर आए अभ्यर्थियों ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर रोजगार मेला लगने से काफी फायदा होगा और बेरोजगार युवक युवतियों को कैंप के माध्यम से जॉब मिल पाएगा. वहीं वैसे लोग जो प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार करना चाहते हैं उनके लिए भी व्यवस्था की गई है.

मेला के प्रोजेक्ट मैनेजर रोशन प्रकाश ने बताया कि यह मेला प्रखंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जा रहा है जिसका नोडल जीविका है और जीविका से जुड़कर स्वरोजगार के साथ-साथ बड़ी कंपनियों में जॉब का बेहतर मौका है. बड़ी संख्या में यहां युवक युवतियां जॉब के लिए आए हैं. जिनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और विभिन्न कंपनियों द्वारा उन्हें जॉब दी जाएगी.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--