Bihar News : बिहार स्टेट बार काउंसिल ने अधिवक्ता जितेंद्र मेहता हत्या मामले में 3 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का किया गठन
पटना: बिहार स्टेट बार काउंसिल ने अधिवक्ता जितेंद्र मेहता की हत्याकांड मामले में तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है. इस मामले को लेकर बिहार राज्य बार काउंसिल की एक आपात बैठक काउंसिल के मीटिंग हॉल में आहुत की गई थी.
इस बैठक में बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया(बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्र विशेष तौर पर वर्चुअल मोड में जुड़े हुए थे. टीम में बार कॉउंसिल के सदस्य जय प्रकाश सिंह,एस डी यादव और नीतू झा को शामिल किया गया है.
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार स्टेट बार कॉउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने अधिवक्ता की निर्ममतापूर्वक दिनदहाड़े की गई इस जघन्य हत्या पर शोक-संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कॉउंसिल दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है.
उनका कहना था कि फैक्ट फाइंडिंग टीम द्वारा दिये गए रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. कमेटी मृतक अधिवक्ता के परिवार से भी मिलेगी.
कॉउंसिल ने अधिवक्ता हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने के लिए राज्य के डीजीपी को पत्र लिखने का निर्णय भी लिया है. शर्मा ने आगे बताया कि राज्य में अधिवक्ताओं पर लगातार आक्रमण की घटनाएं देखने और सुनने को मिल रहा है,इसलिए कॉउंसिल ने निर्णय लिया है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु तैयार ड्राफ्ट को मूर्त रूप देने के लिए संसद से कानून बनवाने के लिए बीसीआई को लिखा जाएगा.