BIHAR NEWS : नवादा सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत, एक तेज़, समाधान‑भरी पहल की हुई शुरुआत

Edited By:  |
bihar news bihar news

नवादा :बिहार केनवादा सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस विशेष सत्र का उद्देश्यट्रैफ़िक चालान,बैंक ऋण,बिजली बिल,भू‑अर्जन,वन व श्रम संबंधी मामलों को आपसी समझौते के ज़रिए जल्दी‑से‑निपटाना है.

विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिल्पी सोनीराज,डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान ने दीप जलाकर शुभारंभ किया. फरियादियों की सुविधा के लिए बेंच स्थापित की गई.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिल्पी सोनीराज ने बताया कि कुल 3967 मामला था,जिनमें इतने ही मामलों का नोटिश जारी किया गया था. कई बैंक‑से‑जुड़े मामले शामिल थे. अन्य मामलों में क्रिमिनल,मोटर वाहन दुर्घटना,माप‑तौल,वन,बिजली,श्रम और पारिवारिक विवाद शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत से न केवल लंबित चालानों का त्वरित समाधान हुआ,बल्कि अतिरिक्त जुर्माने और अदालत‑प्रक्रिया से भी राहत मिली. एसपी अभिनव धीमान ने कहा, “लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर वादों का निपटारा तेज़ और प्रभावी है,और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सहयोग दे रहा है.”

इस अवसर पर उपस्थित पक्षकारों ने बताया कि वर्षों पुराने मामलों का समाधान होने से उन्हें अब अदालत के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. कार्यक्रम में पेयजल,एम्बुलेंस और सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई थी,जिससे सभी को सहज अनुभव मिला.

नवादा सिविल कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ने एक बार फिर दिखा दिया कि आपसी सुलह और त्वरित न्याय कैसे संभव है. इस तरह के आयोजनों से न सिर्फ न्याय प्रणाली पर बोझ कम होता है,बल्कि आम जनता को भी राहत मिलती है.

नवादा सेदिनेश कुमार की रिपोर्ट--