बिहार में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा : 12 लड़कियों के साथ 13 लड़के लिए गये हिरासत में, कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद


PATNA :बिहार में एकबार फिर सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 12 लड़कियों के साथ 13 लड़कों को हिरासत में लिया है। मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गये हैं।
सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा
जिस्मफरोशी का ये धंधा पटना से सटे मनेर और बिहटा के बीच स्थित एक होटल में धड़ल्ले से चल रहा था। स्थानीय पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि वहां कुछ अनैतिक कार्य हो रहा है, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने छापा मारा और पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने होटल के कमरे से कई तरह के आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।
होटल मैनेजर भी गिरफ्तार
पुलिस ने होटल में छापेमारी के बाद 25 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें 13 लड़कों के साथ 12 लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस ने होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।