बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी : नालंदा में चुनाव ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान की मौत
नालंदा : बिहार समेत देश के कई स्थानों पर भीषण गर्मी का कहर जारी है. इसी बीच नालंदा में चुनाव कार्य में लगे एक और जवान की मौत हो गई है. गर्मी के कारण जवान को लू लगने की आशंका जताई जा रही है.
आपको बता दें कि बक्सर के डुमरांव में भी चुनाव को लेकर तैनात सुरक्षा जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वहीं नालंदा में भी चुनाव डियूटी में लगे अचानक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. मृतक जवान सिवान जिला से ड्यूटी करने आया था. लू लगने से मौत की होने की आशंका है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दीपनगर थाना क्षेत्र के वियावानी गांव स्थित जेपी इंस्टीच्यूट में एक होमगार्ड जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतक रमेश प्रसाद सिवान जिले के रहने वाले थे. लोकसभा चुनाव में डियूटी करने बिहराशरीफ आये थे. और इन्हें जेपी इंस्टीट्यूट में ठहराया गया था. होमगार्ड जवान रमेश अचानक बेहोश होकर गिर गए. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.