बाढ़ राष्ट्रीय ट्रेडिशनल कुश्ती : राष्ट्रीय ट्रेडिशनल कुश्ती चैंपियनशिप में बाढ़ की बेटियों ने किया कमाल
डेस्क:-चैंपियनशिप2026 दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई जो5 जनवरी से7 जनवरी2026 तक चलने वाले राष्ट्रीय ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के लगभग23 राज्यों की बालक एवं बालिका पहलवानों ने भाग लिया, जिसमें बिहार टीम का प्रदर्शन भी बेहतर रहा।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद बाढ़ बिहार टीम से58 किलो वजन में धनवंती पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता। वही54 किलो वजन भारमें पायल कुमारी ने सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। वही 62 किलो वजन में प्रियंका पहलवान नेस्वर्ण पदक अपने नाम किया।
66 प्लस किलो वजन में साध्वी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, वही46 किलो वजन वर्ग में भारती कुमारी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। सब जूनियर के48 किलो वजन आरती कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीती।

बिहार की टीम से गौरी कुमारी ने बिहार के लिए को कुल, 3 गोल्ड एवं, दो सिल्वर मेडल, एवं एक ब्रॉन्ज मेडल जीत कर बिहार का मान बढ़ाया है।
बाढसेअजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट





