BREAKING NEWS : जमुई पुलिस को बड़ी सफलता एके 47 राइफल के साथ 49 जिंदा कारतूस बरामद
डेस्क:- जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को गुप्त आसूचना के आधार पर सीआरपीएफ की 215 बटालियन द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में एके-47 राइफल के 49 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह अभियान मुजफ्फरपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक संदीप सिंह के निर्देशन एवं 215 बटालियन के कमांडेंट विनोद कुमार मोहरील के नेतृत्व में संचालित किया गया।

संयुक्त रूप से ए एवं बी कंपनी, 215 बटालियन द्वारा एफओबी चोरमारा और पैसरा से अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के दौरान जमुई और मुंगेर जिले की सीमा से सटे पहाड़ी और घने जंगल वाले इलाकों में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में 215 बटालियन पैसरा की टीम ने सुआसीन पहाड़ के पास नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए एके-47 के 49 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए।

बरामदगी के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में और अधिक सतर्कता बरतते हुए आसपास के क्षेत्रों में विस्तृत सर्च ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सलियों की किसी बड़ी साजिश को नाकाम करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसे नक्सल विरोधी अभियानों को और तेज किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जमुई से सदानंद कुमार





