BREAKING NEWS : वैशाली में जदयू नेता को दबंगों ने दौड़ा दौड़ाकर की पिटाई, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
In Vaishali, a JDU leader was chased and brutally beaten by goons; the entire incident was captured on camera, and the video has gone viral on social In Vaishali, a JDU leader was chased and brutally beaten by goons; the entire incident was captured on camera, and the video has gone viral on social

डेस्क:- खबर वैशाली जिले के महनार से है जहां दबंगों ने जनता दल यूनाइटेड के नेता रामानंद सिंह को प्रखंड कार्यालय परिषद में दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि रामानंद सिंह प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारीऔर पंचायती राज अधिकारियों के साथ विकास को लेकर बैठक कर रहे थे. तभी महनार प्रखंड के प्रमुख पति और देवर वहां पहुंचते हैं और रामानंद सिंह के साथ गाली गलौज शुरू कर देते हैं. जिसके बाद रामानंद सिंह के द्वारा गाली देने को मना करते हैं उसके बाद क्या था लाठी डंडे से उनकी दौड़ा दौड़ा पिटाई शुरू कर दी. रामानंद सिंह अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे,तभी महनार प्रखंड परिसर में आफरा तफरी माहौल हो गया.


वहां खड़े लोगों ने बीच बचाव किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जनता दल यूनाइटेड के नेता की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब क्षेत्र में लोग भयभीत नजर आ रहे हैं. लोगों का मानना है की महनार में अब जब सरकार में शामिल लोग ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे. जो व्यक्ति जनता दल यूनाइटेड के नेता की पिटाई कर रहे हैं उन पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. वही रामानंद सिंह महनार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.