Bihar News : ट्रक के तहखाने में तस्करी कर ले जा रहे 1575 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
Two smugglers were arrested with 1575 liters of foreign liquor being smuggled in the basement of a truck. Two smugglers were arrested with 1575 liters of foreign liquor being smuggled in the basement of a truck.

डेस्क:- अररिया की नरपतगंज थाना पुलिस ने12चक्का वाले ट्रक में तहखाना बनाकर असम से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर ले जा रहे181कार्टून अंग्रेजी विदेशी शराब को बरामद किया। नरपतगंज पुलिस ने मद्य निषेध इकाई पटना से मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और कुल1574.78लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मामले में पुलिस ट्रक चालक और खलासी को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने दी।


अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अंजनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मद्य निषेध इकाई की पटना की टीम ने सूचना दी थी कि12 चक्का वाले ट्रक से कुछ शराब तस्कर शराब की बड़ी खेत लेकर असम से अररिया होते हुए गुजर रहा है।सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में नरपतगंज थाना के सामने बैरियर लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई। वाहनों के जांच के क्रम में12 चक्का वाले ट्रक के केबिन के पीछे भाग में बॉक्स बनाकर छिपाकर रखे गए181 कार्टून अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद किया गया।कुल1574.78 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद किया गया।मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक मनोवर हुसैन और खलासी अमित कुमार उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया,जिन्होंने पुलिस को शराब तस्करी के संगठित गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी।