Vande Bharat Express : बिहार को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, इस रूट पर चलाने की है तैयारी, जानिए पूरा डिटेल

Edited By:  |
 Bihar gets another gift of Vande Bharat Express  Bihar gets another gift of Vande Bharat Express

Vande Bharat Express : बिहार के लिए एक और खुशखबरी है कि प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। जी हां, ये वंदे भारत एक्सप्रेस सहरसा से चलकर हावड़ा तक जाएगी। इस खबर के सामने आने के बाद कोसीवासियों की खुशी दोगुनी हो गयी है।

समस्तीपुर मंडल के DRM की माने तो सहरसा से हावड़ा तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। ट्रेन का मेंटेनेंस, सफाई और धुलाई सहरसा के वाशिंग पिट लाइन 2 में होगी। इसके लिए सहरास में दूसरे वाशिंग पिट लाइन के बचे काम को जल्द पूरा किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात अगले 5 से 6 महीने में कोसीवासियों को मिल जाएगी।

सहरसा-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे होगी। रेलवे की माने तो मुजफफरपुर से दिल्ली, जयनगर से दिल्ली वाया मुजफ्फरपुर होकर भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलायी जाएगी। इसके साथ ही पटना से नई दिल्ली भी एक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है।

दरभंगा से दिल्ली और रक्सौल से दिल्ली के लिए भी एक-एक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी परिचालन होगा।


Copy