फिल्म अभिनेत्री सह सांसद कंगना रनौत पहुंची देवघर : बाबा मंदिर में की पूजा और भगवान शिव से मांगी आशीर्वाद
देवघर:फिल्म अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत सोमवार को देवघर पहुंची. उन्होंने प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भगवान शिव से आशीर्वाद मांगी. कंगना रनौत ने बाबा बैद्यनाथ के समक्ष देश,समाज की खुशहाली के साथ-साथ अपनी व्यक्तिगत सुख-समृद्धि की कामना की.
देवघर बाबा मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन के बाद कंगना रनौत ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम आकर उन्हें विशेष आत्मिक शांति की अनुभूति होती है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा भगवान शिव से देश के कल्याण,समाज में शांति और समृद्धि बनाए रखने की प्रार्थना करती हैं. बाबाधाम की आध्यात्मिक ऊर्जा उन्हें सकारात्मक सोच और नई शक्ति प्रदान करती है.
कंगना रनौत के बाबा धाम पहुंचने की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें देखने और तस्वीरें लेने के लिए उत्सुक नजर आए. सुरक्षा व्यवस्था के बीच कंगना रनौत ने शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन-पूजन संपन्न किया.
बाबा बैद्यनाथ धाम में कंगना रनौत की यह यात्रा धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक विश्वास का प्रतीक रही,जिसे लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं और उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा गया.
देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--





