BREAKING NEWS : खुलेआम हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते और फायरिंग करते युवक का रील वायरल
Edited By:
|
Updated :22 Dec, 2025, 04:28 PM(IST)
Reported By:
कटिहार:-बिहार केकटिहार में एक युवक का हथियार का ट्रेनिंग देते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक साथ में मौजूद अन्य युवक को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है।

पूरा मामला कटिहार नगर थाना क्षेत्र के हबीब नगर रामपाड़ा से जुड़ा हुआ है जहां एक सुनसान जगह में एक युवक मो0समीर आलम हाथों में पिस्तौल लिए मौजूद है और उसके साथ अन्य युवक भी वहां है।वीडियो में समीर आलम कह रहा है कि देखो ऐसे गोली फूटता है और वो दो फायरिंग करता है।

सामने भी जो युवक मौजूद है वो कह रहा है कि दाना चढ़ा है यानी गोली लगाए हो और ये कहकर दो बार फायरिंग करता है। युवक ने फायरिंग का वीडियो बनकर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है। फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों ने दहशत बना हुआ है।






