BIHAR NEWS : मंदिर, म्यूजियम, मैदान और मिशन साइंस-बिहार की यह नई तस्वीर आपने देखी है?
पटना :राज्य में पर्यटन,विज्ञान,खेल,शिक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक के बाद एक बड़ी परियोजनाएं आकार ले रही हैं,जो न केवल बिहार की पहचान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कर रही है,बल्कि रोजगार,शिक्षा और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति दे रही है.
वैशाली बना वैश्विक बौद्ध पर्यटन का नया केंद्र
वैशाली स्थित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप आज देश-विदेश के बौद्ध श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आस्था,इतिहास और स्थापत्य कला का प्रमुख केंद्र बन गया है. भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित यह भव्य परिसर भगवान बुद्ध के पवित्र स्मृति अवशेषों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से विकसित किया गया है.
कला एवं संस्कृति विभाग के अनुसार अब तक 3 लाख 57 हजार से अधिक पर्यटक यहां दर्शन कर चुके हैं. म्यांमार,वियतनाम,थाईलैंड,कोरिया,नेपाल सहित कई देशों से श्रद्धालु वैशाली पहुंच रहे हैं. लगभग 72 एकड़ में फैला यह परिसर 42,373 बलुआ पत्थरों से निर्मित स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण है.
डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी में दिखता है विज्ञान और आधुनिकता का संगम
पटना के मोईन-उल-हक स्टेडियम के समीप 20.5 एकड़ भूमि पर निर्मित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण किया गया है.
इस साइंस सिटी में पांच अत्याधुनिक गैलरियां स्थापित की गई हैं,जिनमें कुल 269 विज्ञान प्रदर्श हैं. एआई,मशीन लर्निंग,अंतरिक्ष विज्ञान,मानव शरीर और सतत विकास जैसे विषयों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है. 500 सीटों का ऑडिटोरियम,4डी थियेटर,डोरमेटरी और आधुनिक सुविधाएं इसे छात्रों के लिए आदर्श शिक्षण केंद्र बनाती हैं.
राजगीर क्रिकेट स्टेडियम से बिहार को मिला खेल का नया मंच
खेल के क्षेत्र में भी बिहार ने बड़ा कदम बढ़ाया है. राजगीर की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच बने क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड और पवेलियन का लोकार्पण कर दिया गया है. 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस अत्याधुनिक स्टेडियम में 13 अंतर्राष्ट्रीय मानकों की पिच तैयार की गई हैं,जिससे अब राज्य में राष्ट्रीय और क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन संभव होगा.
बिहार पशु विश्वविद्यालय में अधोसंरचना का विस्तार
शिक्षा और अनुसंधान को मजबूती देने के लिए पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में नवनिर्मित 13 भवनों का उद्घाटन किया गया है. आधुनिक प्रयोगशालाओं,छात्रावासों,आवासीय भवन और अनुसंधान सुविधाओं से युक्त यह परिसर पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में नए अवसर सृजित करेगा.
वहीं,आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बिहटा में एसडीआरएफ मुख्यालय का निर्माण किया गया है,जिससे राज्य की आपदा से निपटने की क्षमता और अधिक प्रभावी होगी. इन सभी परियोजनाओं के माध्यम से बिहार विकास,विरासत और भविष्य का संतुलित मॉडल प्रस्तुत कर रहा है.
नए स्वरूप में खुला पटना म्यूजियम
दो वर्षों के अंतराल के बाद पटना म्यूजियम से नए भवन और डिजिटल तकनीकों के साथ दर्शकों के लिए खुलेगा. गंगा गैलरी, पाटली गैलरी, स्कल्पचर गार्डन और एआई आधारित प्रदर्श बिहार की सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक प्रस्तुति देंगे.





