विभूतिपुर में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम : हथियारों के साथ चार गिरफ्तार, एक फरार

Edited By:  |
Four arrested with weapons, one on the run. Four arrested with weapons, one on the run.

रोसड़ा (समस्तीपुर):-विभूतिपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ चार बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। विभूतिपुर थाना परिसर में रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के जोगिया पथ स्थित कोल्ड स्टोरेज स्थित चौर में एक छोटी झोपड़ी में कुछ हथियारबंद अपराधियों के जमा होने और उनके द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहेथे, जिसकीगुप्त सूचना पुलिस को मिली। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। उसके बाद विभूतिपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान मौके से चार बदमाश को पकड़ा गया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा। तलाशी के क्रम में पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, और नगद12,500, के साथ तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त घटनास्थल के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश में तीन वयस्क है वहीं एक किशोर है। सभी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है फरार बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इन सभी का अपराधिक आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।