BIHAR ELECTION 2025 : आचार संहिता लागू होते ही यूपी-बिहार बॉर्डर सहित कई जगहों पर वाहनों की जांच शुरू, हटाए जा रहे बैनर पोस्टर

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

कैमूर : बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही कैमूर में भी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही यूपी-बिहार सीमा सहित जिले के कई जगहों पर बाहर से आई हुई बटालियन की मौजूदगी में वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है.

जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी की उपस्थिति में सभी पार्टियों के होर्डिंग और पोस्टर को हटाया जा रहा है. इस दौरान मोहनिया के चांदनी चौक सहित पूरे शहर में भारी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं और पोस्टर हटाए जा रहे हैं.

मोहनिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने कहा कि आचार संहिता लगते ही हम लोग शहर में जितने भी बैनर पोस्टर हैं. सभी हटा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि अगले48घंटेमेंसभीहटजाए.

कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट