आचार संहिता लागू होने के बाद एक्शन : हाजीपुर जिला प्रशासन ने पोस्टर बैनर हटाने का काम किया शुरु
हाजीपुर : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा हो चुकी है. चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली में प्रेस वार्ता कर बिहार में 2 चरणों में मतदान का ऐलान किया. इस तरह आचार संहिता लागू होते ही वैशाली जिला प्रशासन एक्शन मुड में आकर जगह जगह लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी पोस्टर और बैनर को हटाने के काम में जुट गये हैं.
गौरतलब है कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. 6 और 11 नवंबर को प्रदेश में मतदान होगा. 11 नवंबर को घाटशिला उपचुनाव होगा. 14 नवंबर को रिजल्ट आयेंगे. राज्य में विधानसभा की 243 सीट है. इस तरह चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद आज से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया. इसी को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने शहर में विभिन्न स्थान पर लगे बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरु किया है.
हाजीपुर से पंकज चौहान की रिपोर्ट--