आचार संहिता से ठीक पहले दरभंगा को मिली बड़ी सौगात : दरभंगा में उद्योग विभाग के तत्वावधान में एक खादी मॉल और अरवन हाट का होगा निर्माण

Edited By:  |
Reported By:
aachar sanhita se thik pahle darbhanga ko mili badi saugaat aachar sanhita se thik pahle darbhanga ko mili badi saugaat

दरभंगा: चुनाव आचार संहिता के ठीक पहले मिथिलांचल के केंद्र कहे जाने वाला दरभंगा को बिहार सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात मिल गई. दरभंगा के सारमोहनपुर में बिहार उद्योग विभाग के तत्वावधान में लगभग 29 करोड़ रुपए की लागत से एक खादी मॉल और अरवन हाट का निर्माण किया जाएगा. उक्त परियोजना का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया.

वहीं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि मिथिला हाट के तर्ज पर बनने वाले इस हाट और खादी मॉल से स्थानीय लोगों में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पर्यटन का केंद्र भी बनेगा. लगभग 29 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना का एक वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा.