BIHAR ELECTION 2025 : केशव प्रसाद मौर्य और रवि किशन ने छपरा के एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी के पक्ष में किया चुनावी सभा

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से चल रही है. राजनीतिक दलों के नेता विभिन्न स्थानों पर जाकर चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व गोरखपुर सांसद सह अभिनेता रवि किशन छपरा पहुंचे. दोनों नेताओं ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में चुनावी सभा किया और लोगों से वोट देने की अपील की.

छपरा के प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सांसद रवि किशन ने कहा बिहार के हर जिले में चौतरफ विकास हुआ है. प्रखंड के अंतर्गत टेकनीवास बाजार स्थित मध्य विद्यालय सभागार में छपरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता के जोश और उत्साह को देखकर यह स्पष्ट है कि इस बार पिछली बार की तुलना में और अधिक मतों से जीत दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि यह धरा त्याग, तपस्या और संघर्ष की है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर पग-पग बढ़ रहा है. डबल इंजन सरकार ने बिहार में गुण्डाराज, भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया है. संवैधानिक संस्थानों का गला घोटने वालों को बिहार की जनता ने नकार दिया है. छपरा विधानसभा की जनता के जोश से पता चल रहा है कि खिलेगा तो कमल. महिला सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक पायदान पर सूक्ष्म से सूक्ष्म स्तर पर कार्य कर रहे हैं.

वहीं सांसद रवि किसन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं. आज बिहार के हर जिले में विकास की गति दिखाई दे रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीब कल्याण और अंत्योदय के लक्ष्य को साकार करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. आज बिहार के हर घर में बिजली,पानी और शौचालय की सुविधा पहुंची है. इस मौके पर विधायक डॉ. सीएन गुप्ता,जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह,प्रखंड अध्यक्ष भाजपा धर्मेंद्र सिंह चौहान,रिविलगंज नगर अध्यक्ष सतेंद्र कुमार शर्मा,जिला महामंत्री विवेक सिंह,प्रमुख डॉ. राहुल राज,पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद,मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा अंजली सिंह,मंडल अध्यक्ष रिंकू सिंह,जिला प्रवक्ता राजेश फैशन,जिला मंत्री रंजन यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी वारसी,महामंत्री रमेंद्र कुमार,भाजपा नेता आशुतोष भारती,धीरज साह,अनुरंजन प्रसाद,भाजपा नेता शंभूनाथ पांडेय सहित अन्यलोगमौजूदरहे.

छपरासे मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--