BIHAR ELECTION 2025 : एनडीए प्रत्याशी मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा विधानसभा क्षेत्र से किया नामांकन

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

नालंदा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नालंदा विधानसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाख़िल किया. पर्चा दाखिल कर वापस लौटने के दौरान एनडीए के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला से स्वागत किया.

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा हमलोग विकास करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लगातार विकास हो रहा है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला रोजगार योजना चलाया गया जिसमें महिलाओं के खाते में 2 लाख की राशि भेजी जा रही है.

बता दें कि नालंदा विधानसभा से श्रवण कुमार 1990 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. 2015 में जदयू और भाजपा अलग चुनाव लड़ी थी जिसमें इनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया से हुआ. उस वक्त भी श्रवण कुमार ने 2996 वोट से जीत हासिल किया था. 2020 में मंत्री श्रवण कुमार ने कांग्रेस के उम्मीदवार गुंजन पटेल को लगभग 35 हजार से भी अधिक वोटों से हराकर विधानसभा चुनाव में जीतहासिलकियेथे.

नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट--