BIHAR ELECTION 2025 : आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद ने जदयू के टिकट पर नबीनगर सीट से किया नामांकन

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद की हॉट सीट माने जाने वाले नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू ने आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद पर अपना दांव लगाया है. चेतन आनंद अपनी माँ लवली आनंद के साथ शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए मतदान में नामांकन करने के लिए औरंगाबाद समाहरणालय पहुंचे. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और उनके भरोसे को हर हाल में टूटने नहीं दिया जायेगा. बाहरी उम्मीदवार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नबीनगर में ही उनका बचपन गुजरा है और मेरे लिए यह क्षेत्र नया नहीं है.

औरंगाबाद से मन्टू कुमार की रिपोर्ट--