Bihar Education Department : बिहार शिक्षा विभाग का X अकाउंट हैक, शातिरों ने बदल दिया नाम, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Bihar Education Department's X account hacked Bihar Education Department's X account hacked

Bihar Education Department :बिहार शिक्षा विभाग का आधिकारिक X अकाउंट हैक कर लिया गया, जिसके बाद से ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने बिहार शिक्षा विभाग के 9 पोस्ट को रिपोस्ट किया और साथ ही अकाउंट का नाम बदलकर ether fi कर दिया।

बिहार शिक्षा विभाग का X अकाउंट हैक

आपको बता दें कि ether fi एक तरह का डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है, जो पियर टू पियर लेन देन, माइनिग और अन्य तकनीक का इस्तेमाल करती है। इससे पहले भी साल 2019 में शिक्षा विभाग के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया था। फिलहाल एक्सपर्ट्स ने इसे ठीक कर लिया है।

शातिरों ने बदल दिया नाम

वहीं, आईटी विभाग की पूरी टीम अब मुस्तैद हो गयी है। फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि X हैंडल को कहां से हैक किया गया था और उसका IP एड्रेस निकाला जा रहा है। फिलहाल हैकर्स की इस करतूत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

विदित है कि इससे पहले इसी साल जनवरी में पटना यूनिवर्सिटी का भी सोशल मीडिया X अकाउंट को हैक कर लिया गया था और उसके मेन पेज पर बांग्लादेश का झंडा लगा दिया गया था।