BIHAR CHUNAV : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा दावा, बोले- 2005 के बाद बिहार में महिलायें हुई सशक्त
बांका : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेबांका जिले में दो चुनावी सभा को सम्बोधित किया.उन्होंने रजोन एबं शम्भूगंज में आयोजित जनसभा में लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा में कहा कि उनकी सरकार ने2020में10लाख नौकरी और10लाख रोजगार देने का वादा किया था. अब10लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य पूरा हो चुका है और40से50लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है. उन्होंने घोषणा की है कि अगले5वर्षों में1करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है.2006में कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू कराई गई थी और2016में60वर्ष से पुराने हिंदू मंदिरों की घेराबंदी भी कराई गई,ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा सभी धर्मों और वर्गों के लिए समान रूप से काम किया है.
महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने बताया कि2006में पंचायती राज में महिलाओं को50%आरक्षण, 2013में पुलिस में35%और2016में सभी सरकारी नौकरियों में35%आरक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि आज बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या पूरे देश में सबसे अधिक है. साथ ही, 2006में विश्व बैंक से कर्ज लेकर‘जीविका’समूह की शुरुआत की गई थी,जिनकी संख्या आज1करोड़40लाख हो गई है.
नीतीश कुमार ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि उनसे पहले 15 वर्षों तक सत्ता में रहे लोगों ने केवल परिवारवाद को बढ़ावा दिया और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया जबकि उनकी सरकार ने हर वर्ग और क्षेत्र के लिए काम किया है. उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में चार करोड़ रुपये की लागत से विवाह भवनों का निर्माण कराया जाएगा. बांका जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है. आने वाले चुनाव में NDA भारी मतों चुनाव जीत कर सरकार बनाएगी.





