BIHAR CHUNAV : चिराग पासवान और देवेन्द्र फड़णवीस ने एनडीए प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में किया चुनावी सभा
NEWS DESK : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और लोजपा (रा.) सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान हवाई मार्ग से सिमरीबख्तियारपुर उच्च विद्यालय मैदान पहुंचे. उनके पहुंचते ही एनडीए प्रत्याशी संजय कुमार सिंह व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.
इसके बाद चिराग पासवान ने एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सही समय है,सही प्रत्याशी की चुनाव करने की. हमारे केंद्र की सरकार और हमारे बिहार की सरकार अगले पांच सालों के लिए प्रतिवद्ध है. बिहार को एक विकसित बिहार बनाने के लिए. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि आने वाले समय में भारत एक विकसित देश बने. उन्होंने कहा कि भारत विकसित देश तब बनेगा,जब हमारे बिहार का एक-एक गांव एक-एक विधानसभा की जनता हमारे साथ कदम में कदम मिला कर चलने का काम करेंगे.
वहीं सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय मैदान पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. मैं तो केवल यह बताने आया हूं कि यह चुनाव कोई संजय कुमार सिंह के भाग का फैसला करने वाला चुनाव नहीं है. यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव नहीं है. यह चुनाव सिमरी बख्तियारपुर के जनता के भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव है. यह चुनाव जंगल राज की ओर जाएगा की मोदी जी और नीतीश जी के हाथों को मजबूत करेगा. यह फैसला करने वाला यह चुनाव है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी भैया आप मुख्यमंत्री बनोगे. आपके लालटेन में तेल नहीं और बिहार चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं. उन्होंने कहा कि बुझी हुई लालटेन से चमकता हुआ चिराग यह आपको राह दिखा सकता है. लालटेन आपको राह नहीं दिखा सकता है. आज मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से बिहार बदला है. गंगा का पुल हो, कोसी पर पुल हो कि अलग-अलग जगह पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज हो, इंजीनियरिंग कॉलेज हो. इससे बिहार के लोगों को बेहतर सुविधा मिल रही है. मैं दावे के साथ कहता हूं ,आने वाले पांच वर्षों में एक ऐसा बिहार बनेगा जहां बिहार में हर युवाओं का सपना साकार होगा. उन्होंने कहा कि राजद वाले सिर्फ अपने घर में नौकरी और रोजगार देने का काम करते हैं. उन्हें अपने परिवार की चिंता है. उन्हें बिहार की चिंता नहीं है.





