CM नीतीश जल्द बनाएं तीन नये डिप्टी सीएम : जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की बड़ी डिमांड

Edited By:  |
Bihar Caste Survey Report JARI HONE KE BAD BIHAR CONGRESS EX PRESIDENT ANIL SHARMA KI BADI DEMAND Bihar Caste Survey Report JARI HONE KE BAD BIHAR CONGRESS EX PRESIDENT ANIL SHARMA KI BADI DEMAND

Bihar Caste Survey Report :बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होते ही सूबे की सियासत गरमा गई है। अब बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शीघ्र तीन नये डिप्टी सीएम बनाने की मांग कर दी है। उन्होंने इसके लिए जातीय गणना की रिपोर्ट का हवाला दिया है।


रिपोर्ट जारी होने के बाद कांग्रेस की बड़ी डिमांड

बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा है कि नीतीश कैबिनेट में तुरंत एक मुस्लिम, एक अति पिछड़ा और एक अनुसूचित जाति के नेता को उप मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। विदित है कि फिलहाल बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हैं, जो यादव बिरादरी से आते हैं।


"परोपकार अपने घर से होता है शुरू"

बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा है कि बिहार के जातीय जनगणना के बाद "जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी" के नारे और "परोपकार अपने घर से ही शुरू होता है" की कहावत को चरितार्थ करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को अपने मंत्रिमंडल में आज ही एक-एक मुस्लिम, अतिपिछड़ा और अनुसूचित जाति को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहिए।


जातीय गणना की रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल

इसके साथ ही बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जातीय गणना की रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए हैं। अनिल शर्मा का कहना है कि सवर्ण जातियों के आंकड़ों में हेराफेरी की गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार द्वारा जातीय गणना कराना एक स्वागतयोग्य कदम है।

जानिए अन्य जातियों के पूरे आंकड़े

गौरतलब है कि जातीय गणना के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में सवर्ण 15.52 फीसदी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में भूमिहारों की आबादी 2.86 फीसदी, कुर्मी 2.87 फीसदी, बौद्ध 0.0851 फीसदी, जैन - 0.0096 फीसदी, ब्राह्मण - 3.67 फीसदी, मुस्लिमों की आबादी - 17.7 और नोनिया की आबादी 1.9 फीसदी संख्या है। इसके साथ ही मुसहर की आबादी 3 फीसदी है। वहीं, सोनार जाति की संख्या 0.68 फीसदी है।

वहीं, यादव जाति की संख्या - 14.26 फीसदी, राजपूत - 3.45 फीसदी, कानू - 2.21 फीसदी, कायस्थ - 0.60 फीसदी, तेली - 2.81 फीसदी, मोमिन मुस्लिम की संख्या - 3.54 फीसदी, बढ़ई - 1.45 फीसदी, कुर्मी - 2.87 फीसदी, धोबी - 0.83 फीसदी, कुशवाहा जाति की संख्या - 4.21 फीसदी, नाई - 1.59 फीसदी, धानुक - 2.13 फीसदी, कानू - 2.21 फीसदी जनसंख्या है।

गौरतलब है कि बिहार सरकार की तरफ से जातीय गणना में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बतायी गयी है। बिहार सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 82% हिन्दू, 17.7% मुसलमान, .05% ईसाई, .08% बौद्ध धर्म के लोग रहते हैं।