BSEB Bihar Board 10th Result 2024 LIVE : बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर; दूसरे नंबर पर समस्तीपुर के आदर्श, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

Edited By:  |
Reported By:
 Bihar Board matriculation result released  Bihar Board matriculation result released

BSEB Bihar Board 10th Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी किया है। इसबार की परीक्षा में 13 लाख 13 लाख 79 हज़ार 842 अभ्यर्थी सफल हुए हैं यानी कुल 82.9% अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

बड़ी बात ये है कि 4 लाख 52 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी फर्स्ट डिवीज़न से सफल हुए हैं तो 3 लाख 29 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी थर्ड डिवीज़न से पास हुए हैं। बड़ी तादाद में छात्राएं भी सफल हुई हैं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 13 लाख 79 हजार 842 छात्र सफल हुए हैं। 452302 फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। 6 लाख लड़के पास हुए हैं और 699549 लड़कियां पास हुई हैंं।

पूर्णिया के शिवांकर कुमार 489 अंकों के साथ टॉप किए हैं। इसके बाद समस्तीपुर के आदर्श कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं। सिमुलतला के आदित्य कुमार तीसरे टॉपर रहे हैं। तीसरे टॉपर में संयुक्त रूप से कई अभ्यर्थी हैं। बड़ी बात ये है कि पिछले साल की तुलना में इसबार रिजल्ट में इजाफा हुआ है।

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को एक-एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इसके अलावा एक लैपटॉप और एक किंडर ई-बुक रीडर दिया जाएगा। वहीं, मेधा सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडर ई-बुक रीडर और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये के अलावा एक लैपटॉप और किंडर-ई-बुक रीडर दिया जाएगा।


Copy