BIG NEWS : बिहार बंद आज, BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव का एलान, जानिए किन पार्टियों ने किया समर्थन

Edited By:  |
 Bihar bandh today demanding BPSC re-exam  Bihar bandh today demanding BPSC re-exam

Bihar Band Aaj :आज बिहार बंद है। जी हां, BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज यानी 12 जनवरी को बिहार बंद किया गया है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है।

बिहार बंद आज

पप्पू यादव के बिहार बंद के समर्थन में भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी शामिल है। इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी समर्थन का फैसला लिया है।

पप्पू यादव ने की गुजारिश

बिहार बंद को लेकर शनिवार को पप्पू यादव ने मीडिया से बात की थी और कहा था कि हम लोग सिर्फ BPSC परीक्षा ही नहीं बल्कि जितने भी पेपर लीक हो रहे हैं, उन सब मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेंगे। इस बंद में सिर्फ बाजार को बंद किया जाएगा। सड़क और रेल जाम नहीं किया जाएगा। पप्पू यादव ने सभी विपक्षी दलों से इस बंद का समर्थन करने की गुजारिश की है और कहा है कि खासकर कांग्रेस पार्टी और वाम दल इसका समर्थन करे।

गौरतलब है कि BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने 3 जनवरी को भी चक्का जाम किया था। इस दौरान पटना में पैसेंजर ट्रेनें रोकी गई थी। पप्पू यादव खुद सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद पप्पू यादव ने सचिवालय हाल्ट से इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च किया था। इस दौरान उनके समर्थकों ने बिहार बंद किया था।